12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में डूबने से बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी.

सोनो. थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान केशोफरका के शर्मा टोला निवासी शंकर शर्मा का पौत्र व सुनील कुमार शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा (8) के रूप में हुई. राज अपने गांव के सरकारी विद्यालय के वर्ग दो का छात्र था. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि राज बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन टिफिन टाइम में वह अपने वर्ग के कुछ छात्रों के साथ घर की ओर लौट रहा था. इसी क्रम में घर के समीप स्थित एक पुराने कुएं के पास वह दोस्तो के साथ खेलने लगा. खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया और पानी में डूब गया. साथ में खेल रहे बच्चों ने घटना की सूचना उसके घर में दी. उस वक्त घर में कोई भी पुरुष नहीं था. महिलाओं ने शोर कर ग्रामीणों को कुएं के समीप बुलाया. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद राज को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर सोनो थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे परिजनों ने अब तक घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है. जबकि परिवार सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel