सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के पाठकचक जंगल से बुधवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान शिवडीह गांव निवासी मुकेश पंडा के रूप में हुई. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए महादेव सिमरिया के समीप सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी सरदार पंडा के पुत्र मुकेश पंडा मंदिर के समीप फूल-बेलपत्र बेचता था. मंगलवार दोपहर मुकेश पंडा बेलपत्र लाने पाठकचक जंगल की ओर गया और वापस नहीं लौटा. बुधवार सुबह मुकेश का शव पाठकचक जंगल में पाया गया. मृतक का शव सीमेंट की एक बोरी पर रखा हुआ था और सिर के नीचे गमछा रखा हुआ था. उसके बगल में पानी का एक बोतल भी रखा हुआ था और उसके मुंह से खून भी निकल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये लेकिन इसके पहले ही लोग शव को उठाकर महादेव सिमरिया चौक के समीप सड़क पर रख आक्रोश जताने लगे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन ने वहां पहुंचे और परिजन से पूछताछ की. एसडीपीओ सतीश सुमन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि जंगली क्षेत्र से युवक मुकेश पंडा का शव बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही इसका उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

