उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमंडीह में पदस्थापित था शिक्षक, शव के सिर व चेहरे पर हैं गहरी चोट के निशानप्रतिनिधि, चंद्रमंडीह
थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक नंद किशोर दास का शव रविवार रात्रि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर अवस्थित दिघरिया पहाड़ के समीप से बरामद हुआ है. शव के माथे व चेहरे पर गहरी चोट के निशान हैं. परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी है. बताया जाता है कि मृतक शिक्षक चंद्रमंडीह गांव के ही निवासी थे. वह पिछले 2006 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक नंद किशोर देवघर के साकेत बिहार कॉलोनी में स्थित अपने आवास पर रहते थे. रविवार की शाम करीब 7 बजे बाजार जाने की बात कहकर वे घर से निकले, लेकिन नहीं लौटे. देर रात तक खोजबीन करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इधर, देर रात्रि किसी राहगीर ने चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर अवस्थित दिघरिया पहाड़ के समीप एक शव को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखकर मामले की सूचना जसीडीह थाने को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर थाना ले आयी. इस बीच किसी अज्ञात शव के बरामद होने की खबर मिलने के बाद मृतक के पुत्र जसीडीह थाने पहुंचा और शव की शिनाख्त अपने पिता नंदकिशोर दास के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया. मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. वहीं घटना के बाद से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गयी है. बड़ी संख्या में शिक्षक थाना एवं अस्पताल परिसर में पहुंचे एवं मृतक के स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.बेटी को बीएड की परीक्षा दिलाने मध्य प्रदेश गयी है मृतक की पत्नी
मृतक नंदकिशोर दास की पत्नी कविता देवी अपनी बेटी सपना को बीएड की परीक्षा दिलाने मध्य प्रदेश गयी है. इधर घटना के बाद परिजनों द्वारा पत्नी को यह सूचना दी गयी है कि पति कहीं गुम हो गया है. इसके बाद पत्नी एवं बेटी मध्य प्रदेश से वापस लौट रही है. मंगलवार को वह देवघर पहुंचेगी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पुत्री मध्य प्रदेश स्थित किसी विश्व विद्यालय से बीएड की पढ़ाई कर रही है. उसके अंतिम सत्र की परीक्षा संचालित हो रही है. कविता देवी बेटी को परीक्षा दिलाने बीते लगभग 10 दिनों से मध्य प्रदेश में ही है. लेकिन इसी बीच किसी ने पति की हत्या कर शव को चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर अवस्थित दिघरिया पहाड़ के समीप फेंक दिया. इधर परिजन पत्नी एवं पुत्री के घर आने का इंतजार कर रहे हैं. अभी घर पर केवल मृतक का इकलौता पुत्र शैलेश कुमार ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

