23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीएससी में सफलता मिलने पर जमुई की बेटियों को भजपा नेता ने दी बधाई

भाजपा नेता निर्मल सिंह ने ईशा रानी और संस्कृति त्रिवेदी को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है.

जमुई. जिले की दो होनहार बेटियों, संस्कृति त्रिवेदी व ईशा रानी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. इन दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. वही जमुई शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार ने भी यूपीएससी सफल हुए हैं. भाजपा नेता निर्मल सिंह ने ईशा रानी और संस्कृति त्रिवेदी को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जमुई की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इन बेटियों की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. निर्मल सिंह ने दोनों परिवारों को भी इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि ईशा व संस्कृति आने वाले समय में देश की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगी. स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जमुई की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है, आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel