झाझा. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव समेत अन्य लोगो ने रविवार को बालियाडीह गांव पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया व ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि बालियाडीह गांव सभी लोग अपना-अपना दैनिक काम कर रहे हैं. बीडीओ रविजी ने बताया कि रविवार की घटना के बाद से ही हमलोग लगातार बलियाडीह गांव का दौरा कर रहे हैं. आमलोगों से बातचीत कर रहे हैं. अब बलियाडीह बिल्कुल शांत है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अमन चैन है. फिलहाल कुछ लोग अभी गांव से फरार हैं. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी आरती भूषण समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है