झाझा. शहर के गायत्री होमियो चिकित्सालय परिसर में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ शेमुल हैनिमैन की जयंती गुरुवार को डॉ श्यामसुंदर दीनबंधु की अध्यक्षता में मनायी गयी. उपस्थित होम्योपैथिक चिकित्सक ने उनके तेल चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उपस्थित चिकित्सक ने एक स्वर से कहा कि पूरे विश्व में होम्योपैथिक की चिकित्सा की जानकारी डॉ हैनिमैन द्वारा ही दी गयी. मौके पर डॉ भीखन महतो, डॉ हिमाद्री मोहन चक्रवर्ती, डॉ शमीम अहमद, डॉ मो अलीमुद्दीन अंसारी, डॉ एमए क्यूम, डॉ शेखर कुमार के अलावे कई चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

