लक्ष्मीपुर. कुष्ठ उन्मूलन के सिलसिले में बुधवार को अमेरिका की एक टीम इफेक्टेड हॉप रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर का जायजा लिया. टीम के सदस्य गुल्मेरिया ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके धुसिया के साथ आशा फेसिलेटर से कुष्ठ रोगियों की खोज के बारे में पूछतास किया. जिसमें कुष्ठ रोगी खोजो अभियान में आशा फेसिलेटर की क्या भूमिका रहती हैं. साथ ही फैलेरिया से बचने के लिए एमडीएम राउंड को सफल बनाने हेतु घर घर जाकर जो दवा खिलाती हैं उससे संबंधित जानकारी को भी प्राप्त किया. इस मौके पर लेप्रा सोसायटी के स्टेट कोडिनेटर रजनी कांत, प्रोग्राम कोडीनेटर आलोक कुमार, सतेंद्र कुमार, फील्ड ऑफिसर प्रभात कुमार पाठक, दीपक कुमार, बीसीएम गुड़िया कुमारी बीएमडब्लू टिंकू जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है