जमुई. नगर परिषद क्षेत्र में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आपका शहर आपकी बात एप का शुरुआत की गयी. पोप के निधन के शोक में सीएम ने इस कार्यक्रम को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया. इस शिविर के माध्यम से मुद्दों को समझना और उनका समाधान करना और विकास कार्यों के लिए जानकारी एकत्र करना है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई विभाग के मंत्री, सचिव, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, वरीय उपसमाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर प्रियंका गुप्ता, अध्यक्ष- मोहम्मद हलीम, नगर परिषद के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

