चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के मरही गांव में स्नान के दौरान चैक डैम में डूबने से नौ वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, मरही गांव निवासी टेकलाल दास का पुत्र कृष्णा कुमार अपने साथियों के साथ सुबह लगभग आठ बजे स्नान करने चैक डैम गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. कुछ देर के बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने हो हल्ला शुरू कर दी. साथ ही मामले की सूचना घर वालों को दी. जिसके बाद उसके घर वाले दौड़कर चैक डैम के समीप पहुंचे एवं चैक डैम से उसे बाहर निकाला. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. चैक डैम मृतक के घर से लगभग 3 सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है