21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीटी लैब की तकनीक से अवगत हुए शिक्षक

जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) लैब के प्रभावी संचालन हेतु शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह प्रशिक्षण प्लस टू विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ,

जमुई. जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) लैब के प्रभावी संचालन हेतु शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह प्रशिक्षण प्लस टू विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए. प्रशिक्षण सत्र के दौरान राज्य परियोजना प्रबंधक नीतीश और जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रशिक्षकों से फीडबैक लेते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की. प्रशिक्षण में शिवम कुमार, अमरेंद्र कुमार, आनंद भारती और प्रियेश बतौर ट्रेनर मौजूद रहे. इन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी, आइसीटी टूल्स की कार्यप्रणाली तथा डिजिटल शिक्षण विधियों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि तकनीकी शिक्षा को लेकर उनमें विशेष रुचि और जागरूकता है. सरकार द्वारा संचालित आइसीटी योजना का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक का समुचित उपयोग कर सकें.आईसीटी लैब्स छात्रों को कंप्यूटर एवं अन्य डिजिटल संसाधनों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे. प्रशिक्षण का यह प्रयास विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को मजबूती प्रदान करने और तकनीकी समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel