25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थल की फोटो खींच करें अपलोड, जीतें पुरस्कार

राज्य सरकार ने शुरू की है मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता

जमुई. अगर आप फोटो खींचने के शौकीन हैं तो आप अपने प्रखंड क्षेत्र के पर्यटक स्थल की फोटो खींच कर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल राज्य सरकार ने मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता के माध्यम से नये पर्यटन स्थलों के विकास की एक नयी पहल की है. इस योजना में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फोटो और वीडियो प्रतियोगिता होगी. जिले में भी इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है. डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गयी प्रतियोगिता मेरा प्रखंड, मेरा गौरव का मकसद जिले के वैसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित करना है जो अब तक प्रशासन की नजर से दूर हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है. प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन है. प्रत्येक प्रखंड से एक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे, जो अब तक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल का अच्छी गुणवत्ता का फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके. एक शर्त ये है कि वीडियो प्रतियोगिता अवधि में शूट किया हुआ होना चाहिए. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि एक नवंबर है. इस प्रतियोगिता में चार श्रेणियों ज्यूरी अवार्ड, पीपुल्स चॉइस अवार्ड, सांत्वना पुरस्कार और अन्य पुरस्कार है. डीएम द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी राज्य सरकार के विभागीय वेबसाइट https://bihartourism.innovase.in/termcondition.aspx पर निबंधन कर सकते हैं या फिर पर्यटन प्रभारी–सह–जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें