23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वे अमीन प्रशिक्षण पूरा, 44 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र

नगर परिषद क्षेत्र के खल्लासी मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्देशन में आयोजित सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया.

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के खल्लासी मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्देशन में आयोजित सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. 45 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के बाद प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, इसके साथ ही सभी को प्रशिक्षित अमीन का दर्जा प्राप्त हुआ. यह प्रशिक्षण बिहार सरकार द्वारा निबंधित संस्था के माध्यम से संचालित किया गया था, जिसका उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों, किसानों व महिलाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार से जोड़ना था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सर्वे अमीन कार्य, भूमि मापी, नक्शा पढ़ने व बनाने की विधि, गणित, चकबंदी, खतियान, खसरा, जमाबंदी व डिजिटल सर्वे से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा ली गयी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अलावा चकबंदी, सिंचाई, वन विभाग तथा निजी क्षेत्र में प्राइवेट अमीन के रूप में कार्य कर सकते हैं. इससे उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. मौके पर प्रशिक्षणार्थियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel