गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र स्थित ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी 16 वां बटालियन कमांडेंट बिनोद कुमार दास, डॉ नवीन कुमार, स्कूल निदेशक संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता के साथ सांस्कारिक ज्ञान देना हमारी प्राथमिकता में है. विद्यालय परिवार की ओर से इसे लेकर अपना पूरा योगदान दिया जा रहा है.
मोबाइल से दूरी बनाये रखें छात्र-छात्रा
मुख्य अतिथि कमांडेंट बिनोद कुमार दास ने बच्चों को अनुशासित रहकर बेहतर ढंग से पढ़ाई करने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगर आप खूब मन लगाकर शिक्षा अर्जित करते हैं, तो इसका लाभ आपको जीवन भर मिलेगा. इसके साथ-साथ आपके परिवार व समाज में भी खुशी आयेगी. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूरी बनाये रखने को कहा. उन्होंने कहा कि आप मोबाइल का उपयोग सीमित समय तक ही करें, अगर इसमें अधिक समय देते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. इसके उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक-से-बढ़कर-एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. स्कूली बच्चों ने शिव तांडव, सियाराम जय जय राम सहित अन्य कई नृत्य-संगीत व नाटक की प्रस्तुति दी, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की. अतिथि डॉ नवीन कुमार स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम होना छात्रों के लिए अच्छा होता है. उन्होंने भी छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करने को लेकर प्रेरित किया.
मौके पर थे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक सुलोचना देवी, शिक्षा प्रेमी प्रभाकर सिंह, शिक्षक अमित कुमार, सुनील हेम्ब्रम, पीटर सोरेन, रिवान रोहन, मनीष कुमार, अमृता सिंह, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, निशा कुमारी के अलावा दर्जनों बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे. मौके पर मंच संचालन उप निदेशक पायल सिंह व वरीय शिक्षिका निशि सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है