खैरा. क्षेत्र के डुमरकोला के समीप बुधवार शाम एक अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी रिंकू देवी के रूप में हुई है, जो अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक डुमरकोला के समीप से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के पीछे सवार महिला को सिर में काफी गंभीर चोट आयी तथा मौके पर उसकी मौत हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक चला रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बोलरो चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक महिला के चार बच्चे हैं तथा चारों छोटे-छोटे हैं, अपनी मां के शव के पास चारों बच्चों के रोने से माहौल काफी गमगीन था.
लेटेस्ट वीडियो
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत
खैरा-आमीन मुख्य मार्ग पर डूमरकोला के समीप हादसा
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
