18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने जिले में कुल 21 पुलिस पदाधिकारियो का किया तबादला

विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसपी विश्वजीत दयाल ने 21 पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल किया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुअनि सदानंद कुमार को चकाई, स्वाति कुमारी को मलयपुर व स्वीटी कुमारी को मीडिया सेल में पदस्थापित किया गया है.

जमुई. विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसपी विश्वजीत दयाल ने 21 पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल किया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुअनि सदानंद कुमार को चकाई, स्वाति कुमारी को मलयपुर व स्वीटी कुमारी को मीडिया सेल में पदस्थापित किया गया है. मीडिया सेल में पदस्थापित मीनू कुमारी को झाझा, मलयपुर थाना में पदस्थापित महेश कुमार सिंह को चिहरा, सिकंदरा थाना में पदस्थापित नंदन कुमार को चंद्रमंडीह, चिहरा थाना में पदस्थापित विद्यारंजन कुमार को लक्ष्मीपुर, प्रेम प्रभात को साइबर थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित बृज बिहारी राय को लछुआड़, लछुआड़ थाना में पदस्थापित दीपक कुमार वन को सिकंदरा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सर्जना कुमारी को गरही, ममता प्रकाश को गिद्धौर, चकाई थाना हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थापित गौतम पासवान को चकाई थाना अनुसंधान, चकाई थाना में स्थापित अनिल कुमार सिंह को हाईवे पेट्रोलिंग, अवकाश शाखा पुलिस केंद्र में पदस्थापित सुरेंद्र कुमार मंडल को मलयपुर, प्रशिक्षण कार्यालय पुलिस केंद्र में पदस्थापित जयप्रकाश मंडल को एमआरवी टू जमुई थाना, संकेत शाखा पुलिस केंद्र में पदस्थापित जितेंद्र कुमार सिंह को बरहट, पुलिस केंद्र में पदस्थापित बड़कू हांसदा को प्रभारी अवकाश शाखा पुलिस केंद्र, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार को मलयपुर, जमुई थाना एमईआरवी टू में पदस्थापित भूषण रजक को सिकंदरा एवं जमुई थाना में प्रतिस्थापित पीटीसी कृष्णा प्रसाद को चंद्रमंडी थाना में पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel