10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में समाजसेवी का परिवार हुआ घायल

राजस्थान के सीकर जिला अंतर्गत श्रीमाधोपुर थाना के समीप हादसा

सरौन. एक सड़क दुर्घटना में रविवार को समाजसेवी चंदन सिंह के मां-पिता व पुत्र समेत कई रिश्तेदार घायल हो गये. बताया जाता है कि सभी राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. चंदन सिंह फाउंडेशन के वरीय सदस्य व उनके करीबी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि चंदन सिंह के पिता विजय सिंह, मां सुनीता देवी, पुत्र रणविजय सिंह, भाई बिट्टू सिंह, कुंदन सिंह, फुआ रूबी देवी समेत रिश्तेदार मुस्कान सिंह, रिशु सिंह, खुशी कुमारी अपने निजी वाहन से राजस्थान के खाटू श्याम गये थे. वहां से लौटने के क्रम में राजस्थान के सीकर जिला अंतर्गत श्रीमाधोपुर थाना के समीप हाइवे पर अचानक कार के सामने बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के दौरान कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार सभी लोगों को चोटें लगी है. सभी को दिल्ली के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. सभी खतरे से बाहर हैं. वहीं चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह के समर्थकों ने उनके परिवार जनों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है. घटना की पुष्टि करते हुए चंदन सिंह ने कहा कि सभी शुभचिंतकों की दुआओं से मेरा परिवार सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel