जमुई. राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय शिल्पा भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में राजद नेता व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव भी शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि यह जुमलेबाजों की सरकार है, जो सिर्फ बातें करती है और काम कुछ नहीं करती. चीन और पाकिस्तान को तो छोड़िए, अब नेपाल भी जमीन कब्जा रहा है. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सत्ता से चिपक कर रहना चाहते हैं, इनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था– शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो, लेकिन आज यह सोच खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पर जो चारा घोटाले का आरोप लगाया गया, उसमें वे सिर्फ डेढ़ साल सत्ता में थे. उसी दौरान एफआइआर दर्ज करवायी गयी. मौके पर राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. चंद्रशेखर यादव ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

