Sikandra Assembly 2025 News : जमुई . उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को खैरा पहुंचे. जहां उन्होंने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मो शमशाद आलम और उदय नारायण चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की. खैरा प्रखंड क्षेत्र के चुआं हाई स्कूल मैदान में अखिलेश यादव ने बीजेपी और जदयू पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को गुमराह करके घुमा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में जबरदस्त पटखनी दी है, अब बिहार में उन्हें हराने की है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले उन्हें अवध में हराया था, अब हम उन्हें मगध में हरायेंगे. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो मात्र सत्रह महीने में ही उन्होंने रोजगार की झड़ी लगा दी. लेकिन इस बात से डरकर बीजेपी ने सरकार ही बदल दी. लेकिन अब बिहार के लोग इस बात का बदला लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार आती है, तो उन्होंने कहा है कि वो रसोई सिलेंडर के दाम आधे कर देंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि अभी पटना में एक रोड शो हुआ, लेकिन एनडीए के सीएम प्रत्याशी उस रोड शो में क्यों नहीं गये. उनको आखिर बीजेपी ने क्यों बुलाया नहीं गया. अखिलेश ने कहा कि एक हमारे मुख्यमंत्री हैं जो एकरंगी हैं. कार्यक्रम में अयोध्या सांसद अवधेश बिहारी प्रसाद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा विधानसभा प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी, जमुई विधानसभा प्रत्याशी मो शमशाद आलम, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, गोपाल गुप्ता, अरुण चौहान, बाबू साहब सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

