Sikandra Assembly 2025 News : खैरा . विधानसभा चुनाव को लेकर खैरा प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ चुका है. जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी 22 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. वे गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं ताकि 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. सेविकाएं अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लेकर घर-घर जा रही हैं. वे ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को समझा रही हैं कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि देश और समाज के भविष्य को तय करने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. कई जगहों पर सेविकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में समूह बैठक कर मतदाता सूची की जानकारी दी और मतदान केंद्र तक पहुंचने के तरीकों पर भी चर्चा की. इस मौके पर सेविकाओं ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट की कीमत होती है. इसलिए हर योग्य मतदाता को बिना किसी भय या लालच के अपने विवेक से मतदान करना चाहिए. उन्होंने यह भी अपील की कि लोग मतदान के दिन अन्य कार्यों को छोड़कर पहले मतदान करें और फिर बाकी काम निपटाएं. ग्रामीणों ने भी सेविकाओं के इस प्रयास की सराहना की और चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

