जमुई. जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र के लगमा गांव वार्ड संख्या 15 में बिना पूर्व सूचना के नगर परिषद के द्वारा सामुदायिक भवन ध्वस्त करने के मामले में डीएम राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. गौरतलब है कि लगमा गांव में पिछले कई वर्षों से सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था. लेकिन नगर परिषद के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के उक्त सामुदायिक भवन को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया था. जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले नोनीहाल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी. इस मामले में डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शो कॉज के जरिए स्पष्टीकरण की मांग की है. इसे लेकर डीएम के गोपनीय शाखा कार्यालय पत्रांक 38-21/24/1358 के माध्यम से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है. डीएम ने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 के सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी संचालित था. परंतु आपके द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए उक्त सामुदायिक भवन के छत को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया गया. जिस कारण बिना किसी सूचना के बीते 11 अगस्त को अचानक भवन ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद अब उक्त आंगनबाड़ी का संचालन पेड़ के नीचे खुले में किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है