गिद्धौर. गिद्धौर बाजार में बीते बुधवार को चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर औपचारिकता साबित हुआ. प्रशासन द्वारा ठेला–खोमचा हटाने और जुर्माने की चेतावनी देने के बावजूद कार्रवाई का असर 24 घंटे भी नहीं टिक सका. गुरुवार की सुबह होते ही राज पैलेश रोड पर फिर से अस्थायी दुकानें सज गईं और बाजार सामान्य रूप से संचालित होने लगा. बुधवार को अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया था कि दोबारा सड़क पर कब्जा करने वालों पर सख्त कदम उठाए जायेंगे. इसके बावजूद गुरुवार को स्थिति एक बार फिर वैसी ही दिखाई दी जैसी कार्रवाई से पहले थी. कई दुकानदार सड़क किनारे सामान फैलाकर बैठे थे, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही पर फिर से असर पड़ने लगा. प्रबुद्ध जनों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए प्रशासन से दीर्घकालिक व ठोस समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

