जमुई. भाजपा युवा मोर्चा ने सक्रिय एवं समर्पित युवा नेता शैलेश भारद्वाज को जिला महामंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. यह नियुक्ति भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने की है. उन्होंने बताया कि शैलेश की कार्यशैली, संगठन के प्रति समर्पण और पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक के अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शैलेश भारद्वाज की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. उपाध्यक्ष राहुल राठौर, डुंग डुंग सिंह, कुंदन यादव सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा और अधिक सशक्त होगा तथा संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शैलेश की सफलता की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

