10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में गिरफ्तार विशाल पर कई मामले हैं दर्ज

सोमवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बोड़बा सीएसपी संचालक से लूट मामले में गिरफ्तार श्रीकांत यादव उर्फ विशाल उर्फ टाइगर पर पूर्व से झाझा थाना एवं अन्य थाना में कई कांड दर्ज है. पुलिस इसे लगातार खोज रही थी.

झाझा . सोमवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बोड़बा सीएसपी संचालक से लूट मामले में गिरफ्तार श्रीकांत यादव उर्फ विशाल उर्फ टाइगर पर पूर्व से झाझा थाना एवं अन्य थाना में कई कांड दर्ज है. पुलिस इसे लगातार खोज रही थी. प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बेलहर थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के साथ एक टीम की गठित की गयी थी. इसी क्रम में गिरफ्तार विशाल का बेलहर थाना क्षेत्र के झुमकबा गांव के पास होने की सूचना मिली थी. तभी इसका पता लगा और हमलोगों ने बेलहर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर संध्या को बैजला गांव निवासी सीएसपी संचालक दीनबंधु यादव ने बोड़वा से सलगा-सबेजोर-पैरगाहा के बीच बाबा झुमराज के बगल में बाइक रुकवाकर तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए नकद दो लाख रुपये, लैपटॉप एवं बैंक के कागजात व अन्य कागजात, फोन लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर बेलहर में छिपे एक बदमाश की तकनीकी मदद से इस घटना में संलिप्त की जानकारी मिली. गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में उपयोग किया हुआ बाइक भी जब्त कर लुटे गये लैपटॉप, अन्य बैंक के कागजात बरामद हुआ है. इस घटना में अन्य दो लोगों की भी शिनाख्त हो चुकी है. जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि लूट की रकम अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है. गिरफ्तार श्रीकांत पर झाझा थाना में पूर्व में लूटपाट, आर्म्स एक्ट से जुड़ी चार मामला दर्ज है.एसडीपीओ ने बताया कि यह जमुई जिला के अलावे अन्य जिला में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel