झाझा. हत्याकांड में फरार चल रहे डोमय गांव निवासी सुमन कुमार के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच जून 2023 को सर्किल नंबर एक झाझा- बेलहर मुख्य सड़क के कटहरा नदी के पास जमीन विवाद को लेकर थानाक्षेत्र के तारख़ंजरी गांव निवासी 55 वर्षीय रामजी मुर्मू उर्फ मंगना मुर्मू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसी मामले में फरार चल रहे आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पहले ही कर ली गयी है. अनुसंधान के क्रम में हत्याकांड में शामिल डोमय गांव निवासी नरेश यादव का पुत्र सुमन कुमार का नाम आया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी. न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए उसे नोटिस दिया गया लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश पर एसआइ ज्योति प्रकाश, एसआइ धर्मेंद्र सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ फरार अभियुक्त सुमन के घर डोमय गांव पहुंचकर उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

