23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी जवानों को स्कूली बच्चियों ने बांधी राखी

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों ने शुक्रवार को एसएसबी कैंप चरकापत्थर के जवानों व सैन्य अधिकारियों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की.

सोनो . हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों ने शुक्रवार को एसएसबी कैंप चरकापत्थर के जवानों व सैन्य अधिकारियों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की. छोटी छोटी छात्राओं ने जब एसएसबी के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया तब जवान भावुक हो गए. छात्राओं ने राखी बांधने के बाद उनकी आरती उतारी और लंबी उम्र के लिए दुआ की. जवानों को राखी बांधने वाली सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के जवान अपने घरों से दूर हैं लेकिन हम उनकी छोटी बहन बनकर उनके लिए दुआ मांगते है और उनकी कलाई पर राखी बांधकर हमने जवानों की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की है. सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडेंट पवन पासवान ने बताया कि यहां आई बहनों नें कलाई पर राखी बांधकर अपना स्नेह, प्यार और आशीर्वाद दिया है. ऐसा लग रहा था जैसे हम अपने घरों में अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य को अंतिम सांस तक निभाते रहेंगे. मौके पर स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, प्राचार्य निर्दोष कुमार, आचार्य सुशील कुमार,श्वेता कुमारी,दुर्गा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel