सोनो . उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ देने के साथ ही मंगलवार को चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया था. प्रखंड मुख्यालय सोनो के पश्चिम में स्थित बरनार नदी के घनश्याम मंदिर की ओर स्थित छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान कर अपने और परिवार के स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की प्रार्थना की. श्रद्धालुओं से पटे बरनार नदी का दृश्य काफी विहंगम था. सोमवार दोपहर बाद डाला लेकर लोग नदी की ओर निकल पड़े. शाम में अस्त हो रहे सूर्य भगवान की आराधना की गई वहीं मंगलवार की सुबह घना कोहरा के कारण भक्तों को भगवान सूर्य के दर्शन काफी विलंब से हुआ. जब तक सूर्य देव का प्रत्यक्ष दर्शन नहीं हुआ तब तक लोग नदी में उनकी स्तुति व आराधना करते रहे. छठ घाट पर प्रशासन की ओर से शाम व सुबह दोनों समय महिला पुलिस बल को नियुक्त किया गया था. साथ ही नदी में महिला व्रती के लिए चेंजिंग रुम भी बनवाया गया था. इस तरह शनिवार को नहाय खाय से प्रारंभ हुआ छठ महापर्व मंगलवार को खत्म हुआ. इस बीच नेम निष्ठा के साथ ही संयम व भक्ति का अदभुत दृश्य दिखा. इस पूजनोत्सव में अमीरी गरीबी, छोटा बड़ा, जात पात सभी भेद मिट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

