18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के समय में संशोधन

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव

झाझा. अप-डाउन हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन समय में संशोधन किया गया है. गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 24 अगस्त रविवार से मोकामा स्टेशन संशोधित समय 09.45 बजे पहुंचेगी. हालांकि हावड़ा व टाल जंक्शन के बीच का समय वही रहेगा. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन से आगामी 25 अगस्त से शाम 03.37 बजे खुलेगी. जबकि टाल जंक्शन से 03.43 बजे, हाथीदह स्टेशन से 03.52 बजे, बड़हिया स्टेशन से 04.06 बजे, डुमरी स्टेशन से 04.15 बजे, मनकठ्ठा स्टेशन से 04.25 बजे, लखीसराय स्टेशन से 04.35 बजे, किऊल सटेशन से 04.43 बजे, बंशीपुर स्टेशन से 04.55 बजे, मननपुर स्टेशन से 05.04 बजे, जमुई स्टेशन से 05.22 बजे, गिद्धौर स्टेशन से 05.37 बजे, दादपुर ब्लॉक हॉल्ट से 05.57 बजे, झाझा स्टेशन से 06.20 बजे, रजला हॉल्ट से 06.26 बजे, नारगंजो हॉल्ट 06.33 बजे, सिमुलतला स्टेशन से 06.51 बजे, टेलवा बाज़ार हॉल्ट से 06.56 बजे, लाहाबन हाल्ट से 07.04 बजे, जसीडीह स्टेशन से 07.20 बजे, कुमड़ाबाद रोहिणी स्टेशन से 07.28 बजे, शंकरपुर स्टेशन से 07.34 बजे, मथुरापुर स्टेशन से 07.44 बजे, मधुपुर स्टेशन से 08.05 बजे खुलकर सुबह 03.35 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी.

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का संशोधित समय

गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस आगामी 25 अगस्त से झाझा स्टेशन शाम 07.10 बजे, जसीडीह स्टेशन 07.47 बजे, मधुपुर स्टेशन 08.19 बजे, चित्तरंजन स्टेशन 09.20 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें