सोनो. चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने जिला पदाधिकारी श्री नवीन गुरुवार को सोनो पहुंचे. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष, पीओ संजय कुमार, बीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ वोटर वेरिफिकेशन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चकाई विधान सभा में मतदाता पुनरीक्षण के लिए फॉर्म का वितरण और संग्रहण काफी अच्छा हो रहा है, लेकिन दूरस्थ इलाका होने के कारण इंटरनेट नेटवर्क की समस्या आ रही है. इस कारण फॉर्म का अपलोडिंग प्रभावित हो रहा है. रात में जब नेटवर्क सही होता है तब बीडीओ व सीओ अपलोडिंग का काम कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय बीडीओ व सीओ के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को दोनों पदाधिकारी अच्छे से कर रहे हैं. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि दो से तीन दिनों में शत प्रतिशत भरा हुआ फॉर्म कलेक्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि फॉर्म के साथ यदि संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं हो तब भी फॉर्म भरवाकर ले लेना है और अपलोड करना है. कागजात की कमी रहने पर संबंधित मतदाता से बाद में कागजात की मांग कर ली जायेगी. वहीं सीओ ने बताया कि सोनो प्रखंड में कुल एक लाख 56 हजार मतदाता हैं. इनमें से अब तक हमलोगों ने 52 हजार मतदाताओं का फॉर्म अपलोड कर लिया है. उन्होंने कहा कि समय पर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमलोग माइक्रो प्लान बनाकर काम में जुट गये हैं.
फरियादियों से मिले डीएम, पदाधिकारी को दिए निर्देश
वोटर वेरिफिकेशन कार्य की समीक्षा के लिए सोनो प्रखंड कार्यालय आए डीएम श्री नवीन ने प्रखंड कार्यालय परिसर में परेशान दिख रहे कुछ ग्रामीणों के पास अचानक पहुंचे और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. कोई राशन कार्ड के लिए, कोई वृद्धा पेंशन के लिए तो कोई जमीन संबंधित कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय आये हुए थे. डीएम उन ग्रामीणों से बात कर बड़े सब्र से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारी को हल करने के लिए कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

