झाझा. रेलवे स्टेशन पर भटके एक बच्चे को राजकीय रेल पुलिस ने बरामद किया है. बच्चों ने पूछताछ में कोई जवाब नहीं दे पाया. तभी उसे तत्काल चाइल्ड लाइन को बुलाकर सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक अबोध बालक स्टेशन पर रो रहा है. तभी उसे हमलोग थाना पर लाए. जो बहुत ही डरा-सहमा हुआ था. उससे बातचीत करने पर कुछ भी नहीं बता पाया. बच्चों की स्थिति को देखते हुए हमलोगों ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी है. चाइल्ड लाइन के लोग बच्चे को अपने पास रख रहे हैं. साथ ही उसका काउंसलिंग भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

