प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर बिहार ग्रामीण बैंक इन दिनों वारंट निर्गत ऋण धारकों के विरुद्ध पुलिस बल के साथ छापामारी कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा मटिया की ओर से वारंट निर्गत ऋण धारकों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. उक्त जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि नीलाम पत्र वाद के तहत निर्गत बॉडी वारंट के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार के राजस्व पार्षद द्वारा चलाये जा रहे वारंट सप्ताह के दौरान बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मटिया के आठ वारंटियों के घर पर छापेमारी की गयी. इस अभियान में पुलिस बल के साथ बैंक अधिकारी अमित आलोक, सर्टिफिकेट अधिकारी सौरभ कुमार सिंह साथ थे. छापामारी ग्राम-केवली, दीघरा, घोरपारण, मोहनपुर, मटिया में किया गया. कुल आठ वारंटियों के यहां छापामारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है