ब्रह्मा बाबा मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

प्रखंड की लालीलेबार पंचायत अंतर्गत गंडा गांव स्थित प्राचीन ब्रह्मा बाबा मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
अष्टयाम व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम हुआ प्रारंभ आगामी 19 जनवरी को होगा वार्षिक पूजनोत्सव सोनो. प्रखंड की लालीलेबार पंचायत अंतर्गत गंडा गांव स्थित प्राचीन ब्रह्मा बाबा मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 551 कन्याएं व सुहागिन महिलाओं के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जयकारे के बीच ब्रह्म बाबा मंदिर से शुरू हुआ कलश यात्रा लाली लेबार मंदिर के समीप स्थित जोरिया पहुंचा जहां विद्वान पंडित प्रदीप पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरुण देवता का आह्वान व पूजा करवाकर कलश में जल भरवाया गया. कलश यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान लगे जयकारों से वातावरण गूंज उठा. कलश यात्रा वापस ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचा इसके बाद अष्टयाम प्रारंभ हुआ. आगामी 19 जनवरी को ब्रह्मा बाबा का प्रसिद्ध वार्षिक पूजनोत्सव भव्य तरीके से आयोजित होगा. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं इस पूजनोत्सव को लेकर शनिवार को समिति सदस्यों द्वारा ग्रामीण युवाओं के साथ आमंत्रण झांकी भी निकाली गयी. यहां होने वाले दो दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. विदित हो कि यह मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूर्ण होती हैं जिसमें दूर-दराज के भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










