23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

नगर क्षेत्र में गुरुवार को 9 दिवसीय श्रीश्री 1008 श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई.

सिकंदरा. नगर क्षेत्र में गुरुवार को 9 दिवसीय श्रीश्री 1008 श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई. शोभायात्रा का शुभारंभ पुरानी दुर्गा स्थान परिसर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ, इसमें 1100 से अधिक सुहागवती महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश लेकर शामिल हुईं. शोभायात्रा डोमटोली मोड़, बाजार रोड, मुख्य चौक होते हुए शिवनाथी पोखर पहुंची, जहां कलश में श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक सरोवर का जल भरा. इसके पश्चात शोभा यात्रा पुरानी चौक, मिशन चौक होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पुरानी दुर्गा स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुई. इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. धार्मिक उत्सव के इस अवसर पर पूरा नगर भगवामय हो गया था. घोड़ा और ऊंटों से सजी यह शोभायात्रा देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में उज्जैन से आए डमरू मंडल समूह ने अपनी भक्ति वादन शैली से सबका मन मोह लिया. घर की छतों से श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. वहीं स्थानीय नागरिकों के द्वारा जगह-जगह पर शर्बत, लस्सी और पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी. मुख्य यजमान के रूप में कुमार गौरव उर्फ बिट्टू गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मृदुला गौरव ने कलश यात्रा में भाग लिया. वहीं स्थानीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी उपस्थित होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया. महायज्ञ का आयोजन 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा. यज्ञ में 9 दिनों तक भागवत कथा और रासलीला का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel