चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत परांची पंचायत के सिमरिया गांव में हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 108 रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर सोमवार को भव्य झांकी व कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए गादी जोरिया के तट पर पहुंची. जहां 651 कन्याओं एवं महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरा. जल भरने के बाद कलश शोभायात्रा पुनः गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंची जहां यज्ञाचार्य पंडित महेंद्र पांडेय सहित लगभग एक दर्जन विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को प्रतिष्ठित किया गया. इसके साथ ही विधिवत रूप से यज्ञ का शुभारंभ हो गया. जानकारी देते हुए यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार राय ने बताया कि 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस दौरान प्रत्येक दिन पाठ, हवन तथा राम चरित मानस का पाठ किया जायेगा. वहीं संध्या में विद्वान कथा वाचकों द्वारा राम कथा का रसपान भक्तों को कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक रात्रि प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी किया जायेगा. साथ ही इस दौरान यज्ञ स्थल पर प्रत्येक दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है. वहीं यज्ञ को लेकर ग्रामीणों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. यज्ञशाला सहित आसपास के स्थलों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मौके पर मुख्य यजमान विजय राय एवं अशोक राय सहित यज्ञ समिति अध्यक्ष मुकेश राय, अंकित राय, डब्लू राय, सत्यनारायण राय, अंजन राय, लक्ष्मण पंडित, प्रदीप राय, रघुवंश राय, गौतम राय, उमेश राय, कुंदन राय, विक्की ठाकुर, आयुष पांडेय, ललन राय, जितेंद्र राय,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

