सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, कुमार गांव के नेतुला मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित नेतुलेश्वर महादेव मंदिर समेत प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही है. बुधवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों को रंगीन बल्बों से साज-सज्जा का कार्य किया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर निकाले जाने वाले शिव बारात झांकी को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. जिले के प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर महादेव सिमरिया में महाशिवरात्रि को लेकर कमेटी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. विभिन्न जगहों पर साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. पूरे मंदिर का रंग रोगन के साथ कई प्रकार के लाइटों से सजाया गया. महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर अनेकों तोरण द्वार बनाए गए हैं. मंदिर न्यास समिति के सचिव प्रवीण चंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, संजय सिंह, मिथिलेश कुमार, विवेकानंद सिंह, रंजय कुमार, विष्णु देव भगत, पवन सिंह, सुबोध कुमार सिंह, ओंकार वर्णवाल, प्रवीण कुमार, प्रकाश सिंह आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ मंदिर को काफी आकर्षक लाइट से सजाया गया है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य पूजा तथा शिव बारात की तैयारियां जोरों पर है. शिव बारात में रथ, डीजे, ढोल बाजे के साथ भगवान शिव, विष्णु, ब्रह्मा, नारद, नंदी, भूत प्रेत समेत कई तरह की झांकियां निकली जाएगी. संजय सिंह ने बताया कि हजारों वर्षों का इतिहास अपने दामन में समेटे बाबा धनेश्वर नाथ धाम की महिमा अपरम्पार है. श्रद्धा और भक्ति के साथ जिसने भी यहां अपनी फरियाद रखी उन भक्तों की मुराद अवश्य पूरी होती है. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया हुआ है. वहीं मां नेतुला मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित शिव पार्वती मंदिर में शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत पहली बार महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है