सिकंदरा. जन उद्घोष यात्रा के तहत जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 25 अप्रैल को सिकंदरा पहुंचेंगे. इस दौरान वे श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. प्रशांत किशोर की जनसभा को लेकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा, अलीगंज एवं खैरा प्रखंड से काफी संख्या में लोगों के आने संभावना है. जनसुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. जनसुराज के जिला अभियान संयोजक उत्तम सिंह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर जनसुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बताते चलें कि 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव रैली के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार में जन उद्घोष यात्रा शुरू करने का एलान किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

