23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति ठप

गुरुवार की देर संध्या आई तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्रों में आफत बनकर टूटी. तेज हवाओं और बारिश के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी.

गिद्धौर. बीते गुरुवार की देर संध्या आई तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्रों में आफत बनकर टूटी. तेज हवाओं और बारिश के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी, कई स्थानों पर बिजली के तार और खंभे गिर गए, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया. 33 हजार वोल्ट का मुख्य सप्लाई लाइन का तार टूट गया, जबकि 11 हजार वोल्ट के तार भी अधिकांश इलाकों में क्षतिग्रस्त हो गए. इससे गिद्धौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 18 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे महज पांच मिनट के लिए बिजली आयी, फिर दोपहर 12 बजे से करीब डेढ़ घंटे के लिए आपूर्ति बहाल हुई, जिसके बाद पुनः बिजली गायब हो गयी. बिजली नहीं रहने से हर घर नल का जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति भी ठप हो गयी. इससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों में बिजली विभाग को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके.

आंधी में स्कूल के छत पर लगा सोलर प्लेट टूटकर क्षतिग्रस्त

अलीगंज. गुरुवार देर संध्या आये तेज आंधी-तुफान व वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज हवा के चपेट में आने से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये और यातायात प्रभावित हो गया. आंधी-तुफान के कारण अलीगंज, डीहरी, चंद्रदीप, कोल्हना, दिननगर, मिर्जागंज, कैथा समेत अन्य कई गांवों में बिजली पॉल गिरने से पूरे प्रखंड में बिजली भी बाधित हो गया. प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीगंज सोनखार में लगाया गया सोलर प्लेट टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि तूफान आने से स्कूल के छत पर लगाया गया 10 सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण से स्कूल में लगाया गया विद्युत उपकरण बाधित हो गया. तेज हवा के कारण कई स्थानों पर शादी पंडाल तो कई दुकान के करकट उखड़ कर दूर जा गिरा. इसका असर बाजार में भी देखने को मिला. हवा के कारण कई दुकानों के बैनर, होर्डिंग भी उड़ गया. बिजली बाधित होने को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि आंधी के कारण कई स्थानों पर विद्युत तार, पोल टूट गया है जिससे विभाग को काफी क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कार्य किया जा रहा है जल्द ही बिजली सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा.

आंधी से बरहट प्रखंड में भारी नुकसान, कई मकान उडे़

बरहट. प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार की शाम जोरदार आंधी बारिश से लोगो को नुकसान पहुंचा है. मलयपुर, पतौना, बांझीपियार, कोडासी, बाबा ढाबा चौक, देवाचक गांव में कई आशियाने को उजड़ गये. बांझीपियार कोडासी गांव में प्रभु कोडा के मिट्टी के घर पर बनी छत तेज आंधी उड़ गयी. वहीं लालमोहन कोड़ा के घर का एडबस्टर तेज आंधी उड़ा ले गया. इसके साथ ही लखैय पंचायत के भंदरा गांव में प्रमोद यादव का छप्पर नुमा घर को अपने चपेट ले उड़ा ले गया. 40 मिनट तक तेज आंधी पानी ने इस कदर उत्पात मचाया कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे.

बांझीपियार गांव में ट्रांसफाॅर्मर पलटा

वहीं बांझीपियार गांव में 100 केवी का लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित सड़क पर गिर कर टूट गया. यह भी संयोग था कि उस वक्त सड़क पर लोगों एवं जान माल की आवाजाही बंद थी. इस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. उसी तरह पतौना, मलयपुर, देवाचक गांव में कई पेड़ बिजली के तार पर टूट कर गिर पड़ जिस कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. तेज आंधी के कारण 11 हजार पावर के तार भी सड़क पर टूटे पड़े थे. वहीं जमुई रेलवे स्टेशन पर भी लगा जमुई का बोर्ड तेज आंधी की चपेट में गिर गया. जबकी बिजली आपूर्ति चरमराने से स्टेशन अंधेरा में डूबा रहा. जिस की यात्रा करने वाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे आंधी की गति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बिजली आपूर्ति रही बाधित

तेज आंधी तूफान के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।तेज हवा के कारण बरहट के विभिन्न इलाके में बिजली पोल को गिरा देने से हाइटेंशन तार टूट गया. वहीं सड़क किनारे कई पोल पर पेड़ का टहनियां टूट कर गिरने की बात बताई गई है. जिस कारण बिजली पूरी तरह से ठप्प हो गया. हालांकि इसकी सूचना पर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा सुबह से ही पोल पर टूटी तार एवं तार पर गिरे पेड़ को हटा बिजली ठीक करते देखा गया. समाचार संप्रेषण तक बिजली गुल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel