11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

गरही थाना क्षेत्र के पुरनी झिटी गांव में हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया.

खैरा . गरही थाना क्षेत्र के पुरनी झिटी गांव में हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. बताते चलें कि उक्त गांव निवासी बाबर मियां, पिता इलियास मियां पर हत्या के प्रयास सहित कई तरह के मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस को उसकी तलाश है तथा इसे लेकर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया. इश्तेहार में यह चेतावनी दी गयी है कि अगर फरार आरोपित ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को गरही थानाध्यक्ष विपिन चंद्र पालटा दल बल के साथ पुरनी झिटटी गांव में पहुंचे. जहां ढोल बजाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. इस दौरान गांव में यह ऐलान भी किया गया कि अगर 30 दिनों के अंदर बाबर मियां ने सरेंडर नहीं किया तो उसके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel