12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दुकानों से 80 हजार की चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

थाना क्षेत्र में बीते दुर्गा पूजा के दौरान हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

गिद्धौर. थाना क्षेत्र में बीते दुर्गा पूजा के दौरान हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी गिद्धौर निवासी रूपेश यादव, पिता मुकेश यादव है. पुलिस के अनुसार, आरोपी रूपेश यादव ने पूजा के दौरान बाजार स्थित चार दुकानों के गल्ले से करीब 80 हजार रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा उसने बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी करने का भी खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को तीन नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड का अभियुक्त रूपेश यादव गिद्धौर मिंटो टॉवर चौक के समीप देखा गया है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मिंटो टॉवर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से उसी कांड में चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया. पूछताछ के दौरान आरोपित ने कई अन्य चोरी व सेंधमारी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में कई अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी मिली है, जिसकी जांच जारी है. इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अवर निरीक्षक सर्जना कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel