जमुई. पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में 13 अप्रैल को होने वाले कानू हलवाई अधिकार महारैली में जिले से हजारों लोग शामिल होंगे. इसे लेकर समाजसेवी सह भाजपा युवा नेता सतीश गुप्ता ने बताया कि शहीद बंसी चाचा सामाजिक विकास परिषद बिहार की ओर से बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री केदार गुप्ता व अखिल भारतीय कानू हलवाई प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आगामी 13 अप्रैल को कानू हलवाई अधिकार महारैली होगी. कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों लोग ट्रेन, बस एवं अन्य वाहनों से पटना पहुंचेंगे. बताते चलें कि स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंशी साह उर्फ बंशी चाचा जिन्होंने भारत के आजाद होने के बाद वर्ष 1997 में बागमती नदी पर सीतामढ़ी व वैरगनिया को जोड़ने वाला पुल एवं सड़क निर्माण के लिए संघर्ष करते हुए आत्मदाह कर लिया था. बंशी चाचा एक निर्भीक, कर्मठ, उत्साही, समाज सेवी एवं देशभक्त इंसान थे. 78 वर्षीय वंशी चाचा सन् 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और वैरगनिया से घोड़ासहन तक रेलगाड़ी हाक कर ले गये थे. स्वतंत्रता सेनानी पेंशन देश की सुरक्षा कोष में दान देकर इन्होंने अपनी दानवीरता का परिचय दिया था. वे आजीवन ठेले पर हलवा बेचकर परिवार तथा समाज की सेवा करते रहे. वे स्वतंत्र भारत में जनहित के लिए क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की तरह शहीद हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है