जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को जमुई जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में स्वीप कोषांग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान में विकास मित्रों एवं टोला सेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने और निर्भीक होकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया. स्वीप कोषांग, जमुई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया गया. विकास मित्रों ने बताया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम है, इसलिए हर व्यक्ति को मतदान के दिन बूथ तक जरूर पहुंचना चाहिये. झाझा प्रखंड के ग्राम पंचायत टेलवा बाजार, पैरगाहा, नगर परिषद, रजलाकला और हथिया के महादलित टोलों में विकास मित्रों एवं टोला सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. लोगों को बताया गया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. इसी क्रम में सोनो प्रखंड के छुछुनरिया पंचायत के महादलित टोलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रामीणों से अपील की गई कि वे 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं. लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी, मटिया और ककनचौर पंचायतों के महादलित टोलों में भी विकास मित्रों और टोला सेवकों ने मतदान के प्रति लोगों में उत्साह जगाया. लोगों ने मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प लिया. स्वीप कोषांग, जमुई के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े और कोई मतदाता वोट देने से वंचित न रह जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

