जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत लक्ष्मीपुर प्रखंड के मडैया पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम बूथ संख्या 62 और 71 पर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय सेविकाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान महिला ग्रामीणों ने नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इन नारों ने उपस्थित लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और उत्साह भर दिया. अभियान का उद्देश्य था कि हर मतदाता, विशेष रूप से महिला, 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय लक्ष्मीपुर के संबंधित बूथों की सेविका-सहायिका और आम ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

