सोनो. बीते मंगलवार को विधान सभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब हार-जीत के आकलन में लोग लग गये है. मंगलवार की देर शाम और बुधवार दिनभर जगह-जगह चुनावी चर्चा होती रही. कार्यकर्ता व मतदाता प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट के विश्लेषण में लगे रहे. कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते रहे. खासकर जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद और राजद प्रत्याशी सावित्री देवी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर लोग तरह-तरह के समीकरण बनाते दिखे. कहीं राजद प्रत्याशी की जीत का दावा किया गया तो कहीं जदयू प्रत्याशी के जीत का दावा हुआ. कहीं निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद की जीत का दावा हुआ. विश्लेषक अपनी-अपनी दलील देकर अपने आंकड़े को सटीक बताने में लगे रहे. कोई बूथ दर बूथ मिले मत का विश्लेषण कर रहा था तो कोई सोनो प्रखंड और चकाई प्रखंड में मिले आंकड़े पर चर्चा करते नजर आये. इस विश्लेषण में जाति की संख्या पर भरपूर फोकस किया जा रहा था. किस बूथ पर किस जाति के कितने वोट थे और वह वोट किसके पक्ष में गया इसे लेकर अपनी-अपनी बातें रखी जाती रही. चाय की दुकान, कपड़े की दुकान, रेस्तरां हर जगह बुधवार को चुनावी फैसले को लेकर चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

