सिकंदरा. हर्ष व उल्लास का प्रतीक रंगों के त्योहार होली को लेकर सिकंदरा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएं. उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. बैठक में मौजूद हिंदू व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावना के साथ मनाएंगे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कई ऐसे कई संवेदनशील स्थानों की जानकारी दी जहां होली के दौरान पुलिस को विशेष नजर रखने की जरूरत है. वहीं शराब के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. बैठक में पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव उर्फ चुन्नी यादव, सीपीआई नेता गिरीश सिंह, मुखिया विनोद यादव, ललन सिंह, महेश राम, पूर्व मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, खालिद बेग, अंजुम बेग, सरपंच केदार सिंह, पार्षद राजेश मिश्रा, चंदन चौधरी, प्रवीण मिश्रा, मुन्नी गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है