23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी : चंदन सिंह

चकाई प्रखंड अंतर्गत परमार्थ उत्सव पैलेस चकाई में दिशा विहार की ओर से चाइल्ड लेबर पर लगाम लेने को लेकर बैठक की गयी.

सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत परमार्थ उत्सव पैलेस चकाई में दिशा विहार की ओर से चाइल्ड लेबर पर लगाम लेने को लेकर बैठक की गयी. जिसका नेतृत्व दिशा विहार संस्था सचिव अभय कुमार अकेला ने किया. वहीं कार्य का संचालन रंजन कुमार एवं पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा बहुत जरूरी है. आज के दौर में भी पिछड़े इलाकों के बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. इसका मुख्य कारण अभिभावकों में जागरूकता का अभाव. इसलिए हम सभी मिलकर बच्चे एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करें तब जाकर गांव समाज शिक्षित हो सकेगा. दिशा विहार सचिव अभय कुमार अकेला ने बताया कि चकाई प्रखंड के 15 गांवों में बाल मजदूर और कामकाजी बच्चों का 15 ब्रिज सेंटर चल रहा है. लगभग 1300 बच्चे विद्यालय से नियमित हो रहे हैं. 15 गांवों में बाल विवाह पिछले दो वर्षों से नहीं हुआ है. कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य सुधीर पासवान, जनशिक्षण केंद्र सदस्य धीरेन्द्र कुमार धीरज, प्रथम संस्था अमर कुमार, शिक्षक अमरनाथ चौधरी, मुखिया सुनिल सोरेन, शिक्षक ललन कुमार, आशीष सोरेन, प्रवीण कुमार राम, शोभा संगीता, मरांडी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel