सोनो. विद्युत संबंध विच्छेद वाले परिसर की जांच, बकाया बिजली बिल न देने पर डिस्कनेक्शन करने और विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी में निकले विभागीय टीम ने केशोफरका गांव में कहीं स्मार्ट मीटर लगे होने के बावजूद बायपास कनेक्शन कर बिजली की चोरी करते पाया, तो कहीं एलटी मेन लाइन में टोका जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर धान झरनी मशीन चलाते पाया. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने ऐसे चार लोगों के विरुद्ध सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, साथ ही कंपनी को हुए क्षति के मद्देनजर सभी पर जुर्माना भी तय किया. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मानव बल मुरारी कुमार, रामदेव कुमार, प्रमोद कुमार व मिथिलेश कुमार शामिल थे. टीम ने शुक्रवार को केशोफरका में छापेमारी की, इसमें चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा. जेई ने बताया कि केशो फरका के उपेंद्र मंडल और मीना देवी स्मार्ट मीटर कनेक्शन के बावजूद मीटर से पहले तार छिलकर उसमें अलग से तार जोड़कर बिजली की चोरी कर रहे थे, जबकि गौरी शंकर राय और सदानंद राय एलटी मेन लाइन से टोका जोड़कर धान की झरनी वाला मशीन चला रहे थे. इससे हुए नुकसान को लेकर जुर्माना तय करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

