22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा के श्रवण से हो जाती है मोक्ष की प्राप्ति : राजीव लोचन

भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. उक्त बातें सिमरिया गादी में आयोजित पांच दिवसीय भागवत कथा को संबोधित करते हुए कथा व्यास बधाई भवन पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत श्रीराजीव लोचन शरण जी महाराज ने रविवार रात्रि को कही.

चकाई . भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. उक्त बातें सिमरिया गादी में आयोजित पांच दिवसीय भागवत कथा को संबोधित करते हुए कथा व्यास बधाई भवन पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत श्रीराजीव लोचन शरण जी महाराज ने रविवार रात्रि को कही. उन्होंने भागवत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत पुराण विश्व का एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसमें सभी समस्याओं का समाधान है. व्यक्ति अगर अपने जीवन को सफल बनाना चाहता है, शांति समृद्धि एवं वैभव के परम शिखर पर जाना चाहता है तो वह भागवत का अनुसरण करे, जीवन तो सफल होगा ही. अंत में उसे भगवत प्राप्ति और मोक्ष की प्राप्ति होगी. कथा के तीसरे दिन तुलसी विवाह, आगत अतिथि के सत्कार की महिमा, कृष्ण सुदामा की मित्रता सहित कई मार्मिक प्रसंगों का संगीतमय प्रवचन किया. राजीव लोचन जी महाराज के साथ आचार्य अवध बिहारी शरण जी महाराज, आचार्य मनोज शरण जी महाराज अयोध्या धाम से पधारे हैं. महाराज जी के साथ संगीत में आर्गन पर मनोज जी, वाराणसी बैंजो पर माइकल, तबला पर आशुतोष पांडेय, अयोध्या धाम एवं पैड पर श्रीकांत शास्त्री जी, संगीत में संगत कर चार चांद लगा रहे हैं. गादी सिमरिया में गोकर्ण राय जी के आवास पर आयोजित इस भागवत कथा का समापन बुधवार को होगा. इस अवसर पर हवन एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel