झाझा. थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौक के एक दुकानदार ने मारपीट को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार दीपू वर्मा ने बताया कि मैं दुकान पर था. तभी बगल के दुकानदार मनोज वर्मा और उसका बेटा साहिल वर्मा अपने दुकान का कचरा मेरे दुकान के सामने फेंक दिया. मना करने पर दोनों ने मेरे साथ गाली- गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इसी बीच नरेंद्र वर्मा और अविनाश वर्मा आया और उन दोनों को मारने के लिए कहा. इसके बाद चारों ने बगल के दुकान से लोहे का रॉड एवं घातक हथियार लेकर आया. मेरे ऊपर हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया. उसके बाद हो-हल्ला मचाने पर नरेंद्र ने मेरे दुकान में घुसकर एक सोने का चैन और नकद 32 हजार रुपये निकाल कर भाग गया. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

