जमुई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जमुई प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है. मतगणना दिवस 14 नवंबर को जमुई के केकेएम कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के आसपास सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन की ओर से मतगणना केंद्र के चारों ओर नो एंट्री, नो पार्किंग और वैकल्पिक पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने. इस दौरान पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी और प्रत्येक वाहन की जांच की जायेगी. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है. मतगणना के दिन भारी वाहनों के लिए कई मार्गों पर नो एंट्री लागू की गई है. नगर थाना क्षेत्र में खरगौर से जमुई–सिकंदरा रोड और भजौर से जमुई–लखीसराय रोड तक का मार्ग बंद रहेगा. वहीं मलयपुर थाना क्षेत्र में कटौना बाईपास (जमुई–झाझा रोड) और बलवाडीह मोड़ (बिजली पावर ग्रिड) के पास भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. खैरा थाना क्षेत्र में सिंगारपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से भी बड़े वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा नो पार्किंग जोन के रूप में केकेएम कॉलेज रोड (रजिस्ट्री मोड़ से सिरचन नवादा चौक तक), अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड़ तक और रजिस्ट्री मोड़ से कचहरी चौक होते हुए झाझा बस स्टैंड तक का मार्ग निर्धारित किया गया है. प्रशासन ने वाहनों की सुविधा के लिए कई पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए हैं. केकेएम कॉलेज के सामने स्थित चालक प्रशिक्षण मैदान को केवल प्रशासनिक वाहनों के लिए रखा गया है. श्रीकृष्ण स्टेडियम परिसर, झाझा बस स्टैंड, कोआपरेटिव बैंक एवं सदर प्रखंड कार्यालय परिसर को आम जनता के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं पथ परिवहन निगम बस स्टैंड और निर्मला होटल के पीछे अतिथि पैलेस के पास स्थित स्थल को सिकंदरा, लखीसराय, खैरा एवं शेखपुरा से आने वाले वाहनों के लिए पड़ाव स्थल बनाया गया है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने या प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

