झाझा. शहर के महिला महाविद्यालय परिसर में बिहार सरकार की ओर से महिलाओं के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट यानी नर्सिंग, स्विइंग ऑपरेटर यानी सिलाई एवं डोमेस्टिक टाटा एंट्री ऑपरेटर यानी कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. इसका निरीक्षण बुधवार को जिला कौशल प्रबंधक अंकुर कुमार ने किया. इसे लेकर जिला कौशल प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके जागृति को लेकर यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके दौरान यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. आज हमने इस केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रैक्टिकल में होने वाले उपकरणों एवं प्रशिक्षकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का भौतिक जांच भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस केंद्र में सारी सुविधाएं उपलब्ध है. जिसे हमने ऑनलाइन सभी तरह का डेटा बिहार सरकार को भेज दिया है. केंद्र के प्रबंध निदेशक संजय सिंह, स्वाति सिंह आदि ने बताया कि 18 से 35 वर्ष के युवतियां अपना नामांकन करा सकती हैं और नामांकन के बाद सफल प्रशिक्षण पा सकते हैं. प्रशिक्षण के बाद वह स्वरोजगार व रोजगार भी कर सकते हैं. यहां के प्रमाण पत्र के आधार पर जॉब ऑप्शन भी है. मौके पर प्रबंध निदेशक संजय सिंह, स्वाति सिंह के अलावा अंजलि, मोनम ,सोनी ,अजय कुमार, रिशु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है