28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात लोग घायल

सभी घायलों को किया रेफर

झाझा. प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार संध्या सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये. इसमें झाझा-बाराजोर मुख्य मार्ग पर स्थित बाराजोर बालू डंपिंग क्षेत्र के समीप अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों घायल युवक सोनो थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार और मनीष कुमार है. चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायल की स्थिति गंभीर है. लेकिन मनीष कुमार की स्थिति अधिक चिंताजनक है. बाद में मनीष की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर चरघरा भलुआ गांव के समीप हुई. एक अनियंत्रित टोटो पलट जाने से उस पर सवार सभी छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल खैरा थाना क्षेत्र के नीमनवादा निवासी संजय कुमार, छोटू कुमार, विकास कुमार ,करण कुमार, राहुल कुमार ,मनीष कुमार है. चिकित्सक ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बाइक की ठोकर से बालक घायल

जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित खैरमा मुहल्ला के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक बालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों ने घायल बालक को सदर अस्पताल लाया. घायल बालक खैरमा मुहल्ला निवासी टुनटुन साव का 11 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है. परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार घर का सामान लाने के लिए बाजार गया था. जहां सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इससे वह घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल बालक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

सरिया लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

सिमुलतला. झाझा-कटोरिया मुख्य मार्ग पर नेकना बाबा मंदिर के समीप गुरुवार को छड़ से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक व उप चालक बाल-बाल बचे. चालक इरशाद अंसारी, उप चालक संजय पासवान ने बताया कि गिरिडीह से सरिया लेकर पूर्णिया की ओर जा रहे थे. तभी सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा से बचाव करने में वाहन अनियंत्रित होकर खेत में चला गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सिमुलतला पुलिस को दी. पुलिस चालक व उपचालक से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें